पुलिसिया कार्यवाही में गोली लगने से लुटेरा घायल
गोरखपुर। देवरिया गांव के पास संतकबीर नगर बार्डर थाना हरपुर बुदहट के प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व थानाध्यक्ष सिकरीगंज मय टीम रात्रि भ्रमण शील थे कि 01 मोटर साइकिल सवार व्यक्ति तेजी से आ रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बजाय पुलिस टीम पर असलहे से फायर करते हुए भागने लगा।
प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट मय हमराह द्वारा आस पास के थानों को सूचित करते हुए उसका पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में वह व्यक्ति घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिनकी स्थिति सामान्य है । प्रारम्भिक जांच मे पता चला है कि बीते 25/26 जून की रात्रि में थाना हरपुर बुदहट क्षेत्र अन्तर्गत हुयी लूट की घटना में वह शामिल था। मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान रणजीत यादव उर्फ सोखा पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीर नगर के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 मिस कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ लूट के लाखों रुपए के आभूषण जामा तलाशी के दौरान बरामद हुए। पुलिस की माने तो पकड़े एवं घायल अपराधी के विरुद्ध जनपद गोरखपुर, संत कबीर नगर वह बस्ती थाने में दर्जनों मुकदमे गंभीर धाराओं के पंजीकृत है।
मुठभेड में थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव जनपद गोरखपुर मय टीम, थानाध्यक्ष सिकरीगंज दीपक कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।