आधुनिक कृषि तकनीकी से कृषक बढ़ाये आय- मण्डलायुक्त

0
327

आधुनिक कृषि तकनीकी से कृषक बढ़ाये आय- मण्डलायुक्त

गोरखपुर, आजमगढ़ व बस्ती मण्डल खरीफ गोष्ठी

गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी. ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर कृषक अपनी उत्पादन एंव उत्पादकता बढ़ायें, खाद बीज की कोई कमी नही है, वितरण व्यवस्था गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ किये जायें ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा न होने पाये।
मण्डलायुक्त ने उक्त निर्देश एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित आजमगढ़, बस्ती एंव गोरखपुर की मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने 6 प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत/सम्मानित किया तथा गोष्ठी में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। उन्होंने किसानों से कहा कि समय से धान की बुआई करें ताकि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विभागीय स्टालों का मण्डलायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विधिवत अवलोकन किया गया।
गोष्ठी में मंडलायुक्त कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नई तकनीक के बारे में जानकारी देना तथा कृषकों की समस्याओं, सुविधाओं आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर उसका निदान करना है। गोष्ठी में उत्पादकता एंव उत्पादन बढ़ाने पर विचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश/प्रदेश कृषि प्रधान है और कृषकों का हित शासना की प्राथमिकता है और इनके हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाएं शासन द्वारा की गयी है। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचने चाहिए तथा सभी नलकूप सही हालत में हो।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त आजमगढ़, जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश सहित अन्य संबधित जनपदों के जिलाधिकारी गण, मुख्य विकास अधिकारी गण के अतिरिक्त प्रदेश के कृषि निदेशक सांख्यिकी, अपर कृषि निदेशक कृषि रक्षा, अपर कृषि निदेशक सामान्य, निदेशक कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। संयुक्त कृषि निदेशक डा0 हरेन्द्र उपाध्याय ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here