देवरिया में गला रेतकर हत्या

0
309

देवरिया में गला रेतकर हत्या

मुर्गी फार्म के पास मिला शव

देवरिया। महुआडीह थाने के चिउरहा गांव में सोमवार की रात में अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह मृतक का शव एक मुर्गी फॉर्म के करीब मिला।
हाटा कोतवाली के करज गांव के रहने वाले श्रीकांत प्रसाद (51) सोमवार की शाम धान की रोपाई कराकर रामपुर गौनरिया चौराहा पर बाजार करने गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे। मंगलवार की सुबह महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा खास गांव के पास एक मुर्गी फार्म के पास उनका शव मिला। शव का गला धारदार हथियार से रेता लग रहा था। महुआडीह पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी शांति देवी, बेटा प्रीतम और दो बेटी शादीशुदा हैं। वह आगामी दो जुलाई को सऊदी कमाने जाने वाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here