एम्स व एयरलाइंस में नौकरी का झांसा- गंवाए 16.82 लाख

0
304

एम्स व एयरलाइंस में नौकरी का झांसा- गंवाए 16.82 लाख

तीन पर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। एम्स व इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी के नाम ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने नोकरी के नाम पर 16.82 लाख रुपये ऐंठ लिये है। आरोप है कि नौकरी न मिलने पर रुपये वापस मांगने पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। पीड़ित ज्वाइन करने पहुंचे तो जालसाजी की जानकारी हुई। खोराबार पुलिस ने जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद खुद को एयर होस्टेस बताने वाली युवती उसके साथी समेत तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज किया है। खोराबार इलाके के प्रेमनगर निवासी रूपेश कुमार ने तहरीर में लिखा है कि मेरी जान पहचान सूबा बाजार काली मंदिर निवासी अभिनेष निषाद उर्फ सोनू से थी। वह खुद को इंडिगो एयरलाइंस का ग्राउंड स्टाफ बताते हुए एम्स व एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। रूपेश ने नौकरी लगवाने की इच्छा जताई तो खुद को इंडिगो एयर होस्टेस बताने वाली नेहा निषाद से फोन पर बात कराई। नेहा ने हैदराबाद में नौकरी दिलवाने का भरोसा देते हुए नरसिम्हा रेड्डी नाम के एक व्यक्ति से बात कराया। झांसे में फंसे रूपेश ने अपने दो अन्य भाइयों को नौकरी दिलाने की इच्छा जताते हुए आरोपियों के कहने पर उनके खाते में कई बार में 16 लाख रुपये भेज दिए। नौकरी न मिलने पर रूपेश ने रुपये वापस मांगे तो इंडिगो एयरलाइंस हैदराबाद में उसके छोटे भाई नितेश की नौकरी लगने की जानकारी देते हुए नियुक्ति पत्र दे दिया गया। जिसे लेकर नितेश हैदराबाद पहुंचा तो एयरलाइंस के अधिकारियों ने कूटरचित होने की जानकारी देते हुए लौटा दिया। रूपेश का आरोप है कि जालसाजी की जानकारी होने पर उसने रुपये वापस मांगा तो अभिनेष, नेहा व उसके साथी जान से मारने की धमकी देने लगे।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here