गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मण्डल की खरीफ गोष्ठी 29 को

0
353

गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मण्डल की खरीफ गोष्ठी 29 को

गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी. ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मण्डल की मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 की अध्यक्षता में 29 जून 2022 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में संबंधित विभाग के शासन स्तर के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, सचिव द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। खरीफ अभियान से संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। गोष्ठी के उपरान्त कृषि उत्पादन आयुक्त/अध्यक्ष खरीफ गोष्ठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर कोई एक नवोन्मेषी कार्य, कृषि फार्म, जल जीवन मिशन स्थल आदि का स्थलीय परीक्षण किया जायेगा। गोष्ठी में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ साथ कृषि एवं सम्बद्ध/सहवर्ती विभागों के मण्डल स्तरीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए गोष्ठी में पूर्ण तैयारी के साथ नियत समय से भाग ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here