अग्निवीर योजना- कांग्रेसियों ने धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिये

0
362

अग्निवीर योजना- कांग्रेसियों ने धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया

गोरखपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में इन्दिरा तिराहा पर अग्निवीर योजना की वापसी की मांग को लेकर शान्तिपूर्ण तरीके से कांग्रेसियों ने धरना दिया। धरना स्थल पर पहुचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग पाण्डेय ने किया।
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के लिए जो अग्निपथ योजना लाया गया है वह ठीक नहीं है इससे सेना में भर्ती होने के लिए सपना देख रहे नौजवानों में व्यापक गुस्सा है। नौजवानों का मनोबल इस योजना से खिन्न है। यह योजना पूर्ण रूप से ठीक नहीं है। मात्र चार साल की अवधि वाली अग्निपथ योजना केन्द्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के गलत नीतियों को सेनाओं पर थोपा जा रहा है यह योजना वीर सैनिकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ठीक नहीं है और न ही देशहित में है।
प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि केन्द्र की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है इनके पास अब अनुभव की भी कमी हो चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना युवाओं के लिए चार साल के लिए लाया गया है वह पूरी तरह खोखला है।
इस अवसर पर उक्त के साथ महेन्द्र मोहन तिवारी, देवेन्द्र निषाद, अनवर हुसैन, राहुल राय, प्रो रामनरेश चौधरी, देवेन्द्र निषाद धनुष, अनुराग पाण्डेय, एस. इकबाल, प्रमोद निषाद, सहुेल अंसारी, शैलेन्द्र बल्लभ पाण्डेय, प्रभात चतुर्वेदी, आशीष पाण्डेय, अरशद अली, अशोक निषाद, आशीष सिंह, अशोक कश्यप आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here