नहीं रहे प्रमुख शराब कारोबारी बद्री प्रसाद जयसवाल
गोरखपुर। शराब कारोबारियों में अलग पहचान बनाने वाले पूर्वांचल के प्रमुख शराब कारोबारी बद्री प्रसाद जायसवाल का आज दोपहर निधन हो गया। उन्होंने अपने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। स्वर्गीय बद्री प्रसाद जायसवाल, जायसवाल समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही जायसवाल समाज व व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उनके निधन पर गहरा शोक एवं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नगर के प्रथम नागरिक, महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि समाज के साथ ही साथ व्यापारी समाज का एक मजबूत स्तंभ ढह गया। यह एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। महापौर ने कहा कि स्वर्गीय बद्री प्रसाद जायसवाल शराब कारोबारी के साथ ही साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भी एक अलग पहचान बना रखी थी। युवा जयसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष, व्यापारी नेता दीपक जायसवाल ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।