हैवान बना पति, पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया

0
360

हैवान बना पति, पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कप्तानगंज के फर्द मुंडेरा में गुरुवार आधी रात को पेट्रोल छिड़क कर पति ने पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जला दिया। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन एंबुलेंस से तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने परीक्षण के पश्चात महिला को मृत घोषित कर दिया। बच्चों का उपचार चल रहा है। घटना के बाद पति फरार है।
गांव के लोगों की माने तो 45 वर्षीय रामसमुझ का दो दिन पूर्व पत्नी सुभावती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब उसने पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने की धमकी दी थी। गुरुवार शाम को रासमुझ नशे में घर लौटा और पत्नी को मारने पीटने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। रात को भोजन बनाकर सुभावती पति के पास ले गई पर वह भोजन नहीं किया।
पति के डर से सुभावती दोनों बच्चों 10 वर्षीय मुस्कान और चार वर्षीय करण को लेकर अंदर से कमरे का दरवाजा बंद कर सो गई। रात 12 बजे के आसपास रामसमुझ ने खिड़की के रास्ते पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। तीनों की चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और पुलिस को सूचना दी।
एंबुलेंस की मदद से पुलिस तीनों को सीएचसी कप्तानगंज ले गई, जहां से तीनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। गांव के लोगों के अनुसार रामसमुझ मजदूरी करता है और नशे का आदी है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कमरे के बाहर एक बोतल और माचिस मिला है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। आरोपित पति की तलाश में पुलिस लगी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here