देवरिया में किशोर की गला रेत कर हत्या
बर्बरता की हदें पार कर हत्यारों ने हाथ पैर की उंगलियां काटी
देवरिया। देवरिया जिले के लार क्षेत्र में एक किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने हाथ-पांव की अंगुलियों को भी काट डाला है। शव को कौसड़-चौमुखा मोड़ के पास खेत में फेंक दिया। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया। जिस बाइक से वह घर से निकला था वह मईल थाना क्षेत्र में मिली है। घटना में नजदीकियों पर शक जताया गया है। उधर हत्या के विरोध में लार बाजार बंद कराने के लिए कुछ युवा निकल गए। जिसके कारण कई दुकानें बंद हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार लार बाजार वार्ड के रहने वाले 17 वर्षीय रहमान पुत्र सलीम गुरुवार की रात करीब आठ बजे बाइक लेकर घर से निकला। घर वालों के अनुसार रहमान ने कहा कि अभी आ रहा हूं। कुछ ही देर में उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। घर वाले रात भर उनके इंतजार में परेशान रहे। सुबह कुछ लोगों ने उसकी गला कटी लाश कौसड़-चौमुखा मोड़ के पास खेत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पहले तो उसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर शव की फोटो पड़ते ही लार कस्बा के लोगों ने पहचान लिया व स्वजन को सूचना दी।
किशोर रहमान बाइक लेकर रात में घर से निकला। लार बिजली घर तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया। सीसी कैमरे में पेट्रोल भरवाने का दृश्य है। शव राम-जानकी मार्ग के कौसड़-चौमुखा मोड़ के पास खेत में मिला। थानाध्यक्ष मईल अनिल कुमार ने बताया कि बाइक मईल क्षेत्र में पिपरा बांध गांव के सामने रामजानकी मार्ग पर बने जमुआर नाले के पुलिया के पास लावारिस मिला। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या मईल क्षेत्र में करके शव को किसी वाहन से लाकर कौसड़-चौमुखा मोड़ के पास खेत में फेंक दिया गया।