रेल पुलिस ने दो को दबोचा*
गोरखपुर।रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 21 जून को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा एवं राजकीय रेल पुलिस छपरा के बल सदस्यों द्वारा संयुक्त गश्त के दौरान छपरा स्टेशन से 19 वर्षीय एक व्यक्ति को चोरी के 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर राजकीय रेल पुलिस, छपरा के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बस्ती के बल सदस्यों एवं सीआईबी गोरखपुर द्वारा आपराधिक गतिविधि के निगरानी के दौरान 02 अदद यात्रा शेष टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम तहत मामला पंजीकृत किया गया।