मण्डलायुक्त ने बाढ़ से पूर्व पुनः सभी तैयारियो की जांच कर रिपोर्ट देने का दिया आदेश

0
338

मण्डलायुक्त ने बाढ़ से पूर्व पुनः सभी तैयारियो की जांच कर रिपोर्ट देने का दिया आदेश

गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी ने आयुक्त सभागार मे बाढ से बचाव के लिये मण्डल मे की गयी तैयरियों के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि सिचाई विभाग के अभियंन्ता पुन एक बार सभी बन्धों का भ्रमण करके उसको अच्छे से निरीक्षण कर ले और इस आशय का प्रमाण पत्र भी दे कि उन्होने बन्धो के दोनो साइड का निरीक्षण करके देखा गया और कही पर सिपेज की समस्या आने की सम्भावना नही है। उन्होने उप निदेशक पंचायत को निर्देश दिया है कि गावों मे अभियान चला कर सफाई कराया जाये। उन्होने कहा कि बाढ के समय प्रभावित लोगो को राहत पहुचान के लिये राहत साम्रगी आदि की प्रर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाये तथा राहत सम्रागी मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।बिजली विभाग गावों का निरीक्षण करके जर्जर तारो और पोल को ठीक करायें
मण्डलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी पम्पों का एक बार पुन निरीक्षण कराकर उसकी कमियो को ठीक करा लिया जाये और सभी संसाधनो की पुरी व्यवस्था भी रखा जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया कि सभी राहत शिविरो सीएचसी/पीएचसी पर सभी दवायें की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये।मण्डलायुक्त ने मण्डल मे नावों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुये निदेश दिया कि जनपदों पर नावों की पुरी व्यवस्था रहे,बाढ चौकिया एवं राहत शिविर की व्यवस्था भी अच्छे से किया जाये।उन्होने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ से समवन्य रहे।पशुपालन विभाग भी चारे आदि की र्प्याप्त व्यवस्था को रखे और पशुआंे का टीकाकरण भी तेजी से कराये। बैठक मे जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश,अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी सहित जनपदो के अपर जिलाधिकारी गण एवं अन्यि अधिकारी गण उपस्थ्ति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here