नवागत डीएम ने प्रभार किया ग्रहण

0
392

नवागत डीएम ने प्रभार किया ग्रहण

गोरखपुर। नवागत जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आज ट्रेजरी में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य कोषाधिकारी जनार्दन पांडेय ने प्रभार ग्रहण कराया।

करुणेश 2011 बैच के आइएएस अधिकारी है जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। गाजियाबाद में एसडीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात रहे। अपने कार्यों की बदौलत गाजियाबाद में ही 3 पदों पर रहकर सरकार के मंशा के अनुरूप ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सीडीओ बीसी गाजियाबाद के पदों पर कार्य करते रहे। करुणेश 2013 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुशीनगर व जिलाधिकारी हापुड़ व बलरामपुर में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। अपने उत्कृष्ट अनुभव को साझा करते हुए गोरखपुर को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करेंगे।

पीड़ितों के लिए खुला रहेगा दरवाजा करुणेश ने बताया कि जनता दर्शन आइजीआरएस पोर्टल जमीनी विवाद व पारिवारिक विवाद के मामलों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त समय बद्ध तरीके से निस्तारित करने का कार्य किया जाएगा जिससे फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। किसी भी फरियादी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर भेजकर मामले को निस्तारण कराया जाएगा। जिससे पीड़ित को न्याय संगत न्याय मिल सकेगा। हर पीड़ित के लिये हमारा दरवाजा सदा खुला रहेगा।
नवागत जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पदभार ग्रहण करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल रानीडीहा में सीएम योगी का किया स्वागत।
डीएम के पदभार ग्रहण के दौरान ट्रेजरी के डबल लाकर में प्रमुख रूप से सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता, सी आर ओ सुशील कुमार गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, एआरओ विनोद कुमार सिंह, अपर एसडीएम सदर अनुपम मिश्रा, सभी तहसीलदार, मुख्य कोषाधिकारी जनार्दन पांडेय, कोषाधिकारी जिज्ञासा श्रीवास्तव, सहायक सूचना अधिकारी अंजनी मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here