देवरिया में स्टाफ नर्स ने डिप्टी सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप

0
317

देवरिया में स्टाफ नर्स ने डिप्टी सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप

नर्स बोली-`मुझे कमरे में बुलाते हैं, फिर…`

पीड़ित नर्स ने बताया कि विगत 24 तारीख को एएनएम के द्वारा धमकी दिया गया कि जो चेहरा दिखाती हो खूबसूरत वाला उसपर तेजाब फेंक देंगे….

व्यूरो
देवरिया। देश भर में महिला सशक्तिकरण की बात जहां केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही हैं। महिलाओं को सुरक्षित करने तथा स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत हैं। वही उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शर्मनाक घटना सामने आई है। देवरिया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर में कार्यरत नर्स ने सीएमओ बीपी सिंह और एएनम पर गंभीर आरोप लगायी है।

नर्स ने सीएमओ पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बीपी सिंह मुझे बार-बार धमकी देते हैं। मुझे कमरे में बुलाते हैं, फिर प्यार से पकड़ते हैं और कहते हैं कि तुम्हारा ट्रांसफर कर दिया है, अगर रुकवाना है तो पैसे दो। मैंने इसकी लिखित शिकायत एसपी, एसओ सभी को रजिस्ट्री की है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है’।
उसने कहा कि विगत 24 तारीख को एएनएम के द्वारा धमकी दिया गया कि जो चेहरा दिखाती हो खूबसूरत वाला उसपर तेजाब फेंक देंगे….। इस घटना के बाद से नर्स सदमे से गुजर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here