अमिताभ बच्चन व जया बच्चन ने पूरा किया 49 सालों का सुहाना सफर

0
370

अमिताभ बच्चन व जया बच्चन ने पूरा किया 49 सालों का सुहाना सफर

1973 में बधे थे परिणयसूत्र में

मुम्बई। वर्ष 1973 में शादी के बंधन में बंधे मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शुक्रवार को 49 सालों का सुहाना सफर साथ पूरा कर लिया है। ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न से भरी दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी हैं।

अमिताभ और जया ने अपनी शादी में कई उतार- चढ़ाव देखें, लेकिन अपने रिश्ते को उन्होंने हर हाल में बचाया। कपल गोल देते बिग बी और गुड्डी आज अपनी 49वीं वेडिंग एनिवर्सी मना रहे हैं। इस मौके पर अमिताभ ने फैंस के साथ अपनी शादी की यादें साझा की हैं और सभी को शुभकामनाओं के लिए बिग बी ने धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here