बड़ी राहत- पेट्रोल-डीजल ही नहीं, स्टील-सीमेंट के भी घटेंगे दाम

0
361

बड़ी राहत- पेट्रोल-डीजल ही नहीं, स्टील-सीमेंट के भी घटेंगे दाम

केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क में किया बदलाव

पेट्रोल, डीजल, गैस के मूल्यों में राहत

आर शुक्ल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर 7 रुपये तक की कटौती हो जाएगी। इसी तरह गैस की कीमत में लगभग दो सौ रुपये की राहत मिलने जा रही है।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के अलावा सीमेंट, स्टील और लोहे पर भी एक अहम फैसला लेते हुये कीमतों को घटाने का निर्णय लिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार कीमतों पर काबू पाने के लिए लोहे, स्टील और उनके कच्चे माल पर सीमा शुल्क में बदलाव करेगी। उन्होंने कहा, “हम लोहे और स्टील के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतें कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं। स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। ” केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क कम करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इस मामले में भारत की आयात निर्भरता अधिक है।
*सीमेंट पर भी योजना: वित्त मंत्री* निर्मला सीतारमण के मुताबिक सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं। इससे कीमतों में कमी आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here