राष्ट्रपति के स्वागत में जुटा गीताप्रेस
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष
समरोह में शामिल होंगे महामहिम
गीता प्रेस का शताब्दी वर्ष समारोह 4 जून को
कार्यक्रम में शामिल होने वालों का आंकलन शुरू
विनय शर्मा
गोरखपुर। गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह आगामी 4 जून को मनाया जाएगा जिसमे शामिल होंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द। राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों में गीताप्रेस जुटा हुआ है।
समारोह के मुख्य मंच, आयोजन स्थल और शामिल होने वाले गण्यमान्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा राष्ट्रपति के विभिन्न कार्यक्रमों का समय तय किया जा रहा है, उसे जिलाधिकारी व मुख्य सचिव के माध्यम से राष्ट्रपति कार्यालय भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जगह के हिसाब से मंच, डी एरिया व लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की संख्या का आंकलन करने के लिए पीडब्लूडी को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रबंधन, कार्यक्रम में शामिल होने वालों की सूची बना रहा है लेकिन उसे जिला प्रशासन की सहमति के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। राष्ट्रपति को कौन सी पुस्तकें भेंट की जाएं, इस पर भी विचार किया जा रहा है।
गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने बताया कि गीताप्रेस से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें स्थापना दिवस से लेकर अभी तक की उपलब्धियों, प्रेस के अन्य प्रकल्पों आदि के बारे में संक्षेप में जानकारी शामिल होगी। साथ ही राष्ट्रपति से जुड़े संस्मरणों को भी साझा किया जाएगा। इस डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन राष्ट्रपति के आने के पूर्व किया जाएगा, ताकि उपस्थित लोग गीताप्रेस के बारे में जान सकें।