आगरा में बन रहा था ब्रांडेड के नाम पर नकली जींस
नकली जिंस बनाने की कंपनी पर छापा
लिवाइस के नाम से बनाई जा रही थी नकली जींस
आगरा। ब्रान्डेज लिवाइस के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिल एत्मादपुर के कुबेरपुर में चल रही एक कंपनी में छापा मारा। जहाँ से भरी मात्रा में उक्त कम्पनी के नकली जिंस व टीशर्ट बरामद हुये।
छापे की कार्यवाही के बाद कंपनी चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना एत्मादपुर में हुआ मुकदमा दर्ज हुआ। इस घटना के हड़कम्प मच गया। लिवाइस के एरिया मैनेजर ने बताया कि नकली जिंस व टीशर्ट बनाने की जानकारी बीते दिनों सूत्रों से पता चला जिसके बाद आज यह कार्यवाही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया।