पार्षद के शिकायत पर धर्मशाला बाजार में चला बुलडोजर

0
362

पार्षद के शिकायत पर धर्मशाला बाजार में चला बुलडोजर

“हाता” के करीबी व्यक्ति की अपार्टमेंट का दीवार ध्वस्त

अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान

कार्यालय संवाददाता
गोरखपुर। सीएम सिटी में लगातार अतिक्रमण व अवैद्य कब्जा के विरुद्ध बाबा का बुलडोजर चल रहा है। गुरुवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के ख़िलाफ़ चलाया जा रहा व्यापक अभियान जारी रहा। नगर निगम ने आज अपना बुलडोजर धर्मशाला बाज़ार में चलाया।


नगर निगम दस्ता अवैध कब्जे के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में चला। जिसने जगह जगह नालियों पर हुये कब्जे को मुक्त कराया।
नगर निगम की यह कार्यवाही तब चर्चे में आ गयी जब राजनेतिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व कैविनेट मंत्री हरि शंकर तिवारी जो एक दूसरे के धुर विरोधी है और तिवारी जी के “हाते” से सम्बंधित एक व्यक्ति के अपार्चमेंट की दीवार पर बुलडोजर चला।
गौरतलब है कि स्थानीय पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठीलाल ने शिकायत की थी कि धर्मशाला बाज़ार में जलनिकासी व नालियों के सफ़ाई में एक अपार्टमेंट के गेट की दीवार बाधा बन रही है। गेट के दीवार की बाहरी हिस्सा नाले पर अतिक्रमण कर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त अपार्टमेंट ‘हाता’ के किसी करीबी का है।
पार्षद के शिकायत पर ही तीन वर्ष पूर्व तात्कालीन जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने सुमेर सागर पोखरे पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया था।
पार्षद के शिकायत पर आज पुनः बाबा का बुलडोजर चला और धर्मशाला बाजार में नालियों पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
ध्वस्तीकरण के दौरान पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल के अलावा स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, व पुलिस विभाग की टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here