नैनो यूरिया अधिक प्रभावशाली
तरल नैनो यूरिया पर्यावरण के लिये उपयुक्त
के के श्रीवास्तव
गोरखपुर। गन्ना विकास नैनो यूरिया खाद के छिड़काव खेतों में करवाने के लिए सरकार इसे आसान बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। उक्त संदर्भ में परिक्षेत्र-गोरखपुर/देवरिया की उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि तरल नैनो यूरिया खाद फसलों के लिए अधिक फायदेमन्द है तो वही पर्यावरण के लिये सहयोगी भी है। इसके प्रयोग से गन्ना के उत्पादन में क्रान्तिकारी परिवर्तन आयेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार इफको के साथ मिलकर तरल नैनो यूरिया खाद का खेतों में छिड़काव कराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने प्रयास किया जा रहा है। अब ड्रोन से तरल नैनो यूरिया खाद का स्प्रे करवाने की तैयारी गन्ना विभाग में भी तैयारी शुरू कर दिया है। इस तकनीक से कम समय में अधिक क्षेत्रफल में यूरिया का छिड़काव होता है।