डेढ़ सौ कन्या के हाथ होंगे पीले
मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह का लक्ष्य हुआ निर्धारित
कार्यालय संवाददाता
गोरखपुर। शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 27 मई एवं 10 जून को एक वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में कुल 150 जोड़ो का विवाह कराये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके क्रम में विकास खण्डवार/नगर पंचायतवार लक्ष्य विभक्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड बांसगांव, बड़हलगंज, बेलघाट, भटहट, ब्रम्हपुर, चरगांवा, गगहा, गोला, जंगल कौड़िया, कौड़ीराम, खजनी, पाली, पिपराईच, पिपरौली, सहजनवां तथा उरूवा हेतु 7-7 एवं भरोहिया, कैम्पियरगंज, खोराबार और सरदारनगर हेतु 5-5 का लक्ष्य विभक्त किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के सभी नगर पंचायत/नगर निगम हेतु 2-2 का लक्ष्य विभक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि विभक्त किये गये लक्ष्य के सापेक्ष जोड़े चयनित करते हुए निर्धारित प्रारूप पर उसकी सूचना एवं आवेदन पत्र वांछित संलग्नको सहित सम्बंधित विभाग को उपलब्ध कराया जाये।