जिला जज ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
लोक अदालत का आयोजन 14 मई को
लॉ रिपोर्टर
गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार 14 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से आज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर तेज प्रताप तिवारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु इण्यिन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से आये हुए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया तथा उन्होंने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त बैठक में जनपद न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों के साथ ही साथ इण्यिन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश द्वारा यह अवगत कराया गया कि जो भी वादकारी अपने बैंक से सम्बन्धित मामले को लोक अदालत में निस्तारण कराना चाहते हैं, वे सम्बन्धित बैंकः शाखा से सम्पर्क कर अपने मामलेें का निस्तारण कराकर उक्त ‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत‘‘ का लाभ उठा सकते है।
यह जानकारी देवेन्द्र कुमार-द्वितीय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी।