साइकिल चला कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

0
333

साइकिल चला कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

DDU के शिक्षकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने चलाया साईकिल

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे का आयोजन बुधवार को किया गया।
इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर, प्रशासनिक भवन सहित अन्य स्थानों पर मोटराइज्ड वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा।
शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी इलेक्ट्रिक रिक्शा, साईकिल या पैदल चलकर विभागों में पहुंचे और अध्ययन-अध्यापन से जुड़े दायित्वों का निर्वहन किया।
सर्वप्रथम अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय सिंह के अगुवाई में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा से साईकिल चलाकर शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अलख जगाई। साथ ही मोटराइज्ड वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करने का अनुरोध किया। ये अभियान गोरखपुर क्लब होते हुए बीएसएनएल आ‌ॅफिस, रोडवेज कार्यालय, विवि स्वास्थ्य केंद्र होते हुए वापस विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर समाप्त हुई। तत्पश्चात, प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में प्रत्येक माह की तरह ही इस अनूठे अभियान में मार्च महीने में शामिल होने वाले एनसीसी, रोवर्स रेजर्स और एनएसएस के समन्वयकों प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि 30 अप्रैल से 2 मई तक पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन होने की वजह से इस बार महीने के आखिरी कार्यदिवस को नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे नहीं मनाया जा सका था।
बुधवार को नॉन मोटराइज्ड डे मनाया गया। ये अभियान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से निकलकर शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए वापस गेट पर पहुंचा है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरे शहर को जागरूक करना है।
कुलपति के मार्गदर्शन में महाविद्यालयों को भी सार्थक मुहिम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर प्रो लल्लन यादव, प्रो विनय कुमार सिंह, डॉ केशव सिंह, डॉ निखिलकांत शुक्ला, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ सुनीता, डॉ कपिंद्र समेत विज्ञान संकाय के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here