प्रयागराज पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़
प्रयागराज। पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में 3 अपराधियों के पैर में गोली लगी जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो तीनों को घायलवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान 4 अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ व गिरफ्तार अपराधियों के बाद पुलिस ने थरवई में हुए एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की हत्या मामले का खुलासा किया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड उनके द्वारा कारित किया गया था।
बताते चलें कि प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी में नवंबर 2021 में सामूहिक हत्याकांड हुआ था।
पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड में गिरफ्तार बदमाशों ने ही लूट के इरादे से दोनो सामूहिक हत्याकांड की घटनाओं को अंजाम दिया था।