एस एच ओ के कार्यों की हो रही प्रशंसा

0
447

एस एच ओ के कार्यों की हो रही प्रशंसा

देवरिया। कुछ खाकी वर्दी धारी खाकी के महकमे को बदनाम करने में लगे हैं तो वहीं पर कुछ ऐसे भी खाकी वर्दीधारी हैं जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला आज देवरिया जनपद के बरियारपुर में देखने को मिला।


बताया जाता है कि देवरिया के बरियारपुर थाना के एस एच ओ आशुतोष लाउडस्पीकर चेकिंग अभियान में निकले थे। चेकिंग के दौरान वो लहिलपार गांव के मंदिर पर भी पहुंचे। वहां उन्होंने एक शादी कार्यक्रम देखा।फिर दूल्हा दुल्हन के बारे में पता किया। ज्ञात हुआ कि लड़की के मां और बाप बचपन में ही गुजर गए। लड़की का पालन पोषण उसके मामा ने किया।लड़की के मामा भी निहायत गरीब है और किसी प्रकार शादी कर रहे है। बस फिर क्या था? एस एच ओ आशुतोष ने तुरंत बाजार से फ्रिज,पंखा,मिक्सर आदि मंगवाया और वर – वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। साथ ही मंदिर के पुजारी से आग्रह किया कि मंदिर के सामान्य खर्च को माफ कर दें। जिसे पुजारी ने खुशी – खुशी स्वीकार कर लिया। एसएचओ के इस कार्य की प्रशंसा पूरे जनपद में हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here