आरपीएफ जवान की सतर्कता से महिला को मिला ट्रेन में छूटा सूटकेस

0
335

आरपीएफ जवान की सतर्कता से महिला को मिला ट्रेन में छूटा सूटकेस

आए दिन आरपीएफ जवान कमलेश करते हैं यात्रियों की सुरक्षा

बस्ती। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है ऐसे ही क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के जवान कमलेश कुमार चौबे भी आए दिन यात्रियों की मदद करने के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। जिनकी तत्परता से ट्रेन में छूटा महिला का सूटकेस सूचना पर बरामद करवा कर उक्त महिला को सुपुर्द करवाया।
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती बीके सिंह के निर्देश पर सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग तथा यात्री सुरक्षा रेल संपत्ति रक्षा के क्रम में मंगलवार को कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे कि ड्यूटी के दौरान एक महिला जो गाड़ी संख्या 20103 डाउन के कोच संख्या एस 5 में यात्रा कर रही थी। बस्ती उतरते वक्त उक्त महिला का सूटकेस छूट गया। जानकारी होने पर आनन-फानन में कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे की सूचना पर आरपीएफ जवानों ने ट्रेन में से सूटकेस को खलीलाबाद में बरामद किया। तथा आरपीएफ चौकी खलीलाबाद द्वारा सूटकेस की हकदार वंदना त्रिपाठी पत्नी आशीष त्रिपाठी थाना कोतवाली जिला बस्ती को फर्द सुपुर्दगी नामा बनाकर गवाहों के समक्ष समान को सुरक्षित सौंप दिया गया। अपना अटैची सुरक्षित पाकर उक्त महिला ने कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे तथा आरपीएफ चौकी खलीलाबाद की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here