बायोगैस प्लांट का निर्माण लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण- डीपीआरओ
गोरखपुर। विकास खण्ड गोला के ग्राम पंचायत गाजे गड़हा तथा खजनी के हरिहरपुर के पशु आश्रय स्थल में गोवर्धन योजना अंतर्गत 45 क्यूबिकमीटर बायोगैस प्लांट निर्माण कार्य चल रहा है।
जानकारी के अनुसार 24.71 लाख की लागत से इसका निर्माण कार्य होना है। बताया जाता है कि गोबर गैस प्लांट 90 दिनों में पूर्ण हो जाएगा।
निर्माण उपरांत इस बायोगैस प्लांट में प्रति दिवस 11 कुंटल गोबर की आवश्यकता होगी जिसकी पूर्ति गाजे गड़हा पशु आश्रय स्थल में उपलब्ध कुल 540 पशुओं के गोबर से किया जाएगा। प्रतिदिन लगभग 600 किलो गोबर खाद भी मिलेगा। इससे लगभग 100 घरों में गैस की सुविधा भी मिलेगी। लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया होंगे। लोगों को शुद्ध गोबर की खाद भी मिलेगी।