20 मई से चलाई जाएगीअनारक्षित विशेष गाड़ी
गोरखपर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05428/05427 वाराणसी सिटी-आज़मगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 मई, 2022 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) वाराणसी सिटी से तथा 21 मई, 2022 से प्रतिदिन (सोमवार को छोड़कर) आज़मगढ़ से चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05428 वाराणसी सिटी-आज़मगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 मई, 2022 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) वाराणसी सिटी से 18.50 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए आज़मगढ़ 23.05 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05427 आज़मगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 मई, 2022 से प्रतिदिन (सोमवार को छोड़कर) आज़मगढ से 05.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी सिटी 09.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगे। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।