साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 7 से
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 07 मई से 11 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से तथा 08 मई से 12 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को कानपुर अनवरगंज से 06 फेरों के लिए चलायी जायेगी।
09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 07 मई से 11 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 15.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 08 मई से 12 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को कानपुर अनवरगंज से 18.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मुम्बई सेन्ट्रल 22.30 बजे पहूंचेगी।
इस गाड़ी में 07 से 22 मई, 2022 तक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच तथा 28 मई से 12 जून, 2022 तक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।