जीवन का सौंदर्य शिक्षा वगैर सम्भव नहीं
ब्रिज नाथ तिवारी
गोरखपुर( गोला तहसील)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6से 14 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव को प्राप्त कराने एवं बच्चों के माता-पिता को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों के मन में शिक्षा की अभिलाषा पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को गोला तहसील के क्षेत्र -गगहा संकुल-समयथान भीटी अंतर्गत अपर प्राइमरी स्कूल सेमरी के बच्चों द्वारा स्कूल चलो रैली निकाली गयी।
रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेमरी सदन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि राष्ट्र की समृद्धि और शक्ति के विकास के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है,जीवन का सौंदर्य शिक्षा के वगैर सम्भव नहीं है।
विद्यालय के प्रधान अध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक,आर्थिक आदि भेदभावों से ऊपर उठकर समान रूप से सभी बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना ही सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य है। श्रव्य-दृश्य सामग्रियों के माध्यम से बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने का प्रयास जारी है। विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित है।
रैली को सफल बनाने में स.अ. पंकज कुमार गुप्ता, गुलाब, राम सिंह, अशोक कुमार चौहान, प्रिंस आदि का सहयोग सराहनीय रहा।