ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

0
341

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

*अब वे लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोचों में जनरल टिकट पर कर सकेंगे यात्रा*

गोरखपुर। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी नहीं बल्कि राहत भरी खबर है। गर्मी के मौसम में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके हित में निर्णय लिया है।अब वे लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोचों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। बताया जाता है कि अंबाला डिवीजन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर से होकर गुजरने वाली गोल्डन टेंपल, शालीमार, छत्तीगसढ़, अकालतख्त समेत 32 ट्रेनों में मई और जून से जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो जाएगी। अब तक इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने पर ही सफर हो रहा था।
अंबाला डिवीजन ने उन ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिनमें मई और जून माह से जनरल टिकट से सफर हो जाएगा। इनमें सहारनपुर की 32 ट्रेनें शामिल है। गाड़ी संख्या 14646 जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस में 20 जून से, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी में 30 जून से 12904 अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में 16 जून से जनरल टिकट पर सफर हो सकेगा। इसी तरह 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 15 जून, 13308 फिरोजपुर-धनबाद अकालतख्त में 26 जून, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 15 मई, 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस में 26 जून से जनरल टिकट मिलेगा। 12356 जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस में 22 जून, जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस में 28 जून से जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी। उधर, अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि मई व जून से अंबाला से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल हो जाएगी।

*कौन सी ट्रेनों में कब शुरू होंगे जनरल टिकट, खबरों को नीचे भी पढ़ें*

15098 जम्मतूवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस में 28 जून से
14662 जम्मूतवी-राजगढ़ एक्सप्रेस 29 मई से
14887 हरिद्वार-भठिंडा मेल एक्सप्रेस में 25 जून से
18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 15 जून से
14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस में 31 मई से
22446 अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस में 24 मई से
15904 चंडीगढ़-डिबुगढ़ एक्सप्रेस में 22 जून से
13308 फिरोजपुर-धनबाद अकालतख्त एक्सप्रेस में 26 जून से
14612 श्रीमाता वैष्णों देवी-गाजीपुर एक्सप्रेस में 23 जून से
15652 जम्मूतवी-असम एक्सप्रेस में आठ जून से
15654 जम्मूतवी-गुवाहटी एक्सप्रेसम में 24 जून से
12474 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 30 जून से
12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 जून से
12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस में 30 जून से
13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में 15 जून से
19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में 12 जून से
14646 जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस में 20 जून से
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस में 25 जून से
12318 अमृतसर-कोलकत्ता अकालतख्त एक्सप्रेस में 24 जून से
12326 नागलडैम-कोलकत्ता एक्सप्रेस में चार जून से
13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस में 22 जून से
15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 15 मई से
12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्स्प्रेस में 26 जून से
12904 अमृतसर-मुंबई गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस में 18 जून से
15934 अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में 17 जून से
12356 जम्मूतवी-राजेंद्र नगर अर्चना एक्सप्रेस में 22 जून से
22356 चंडीगढ़-पाठलीपुत्र एक्सप्रेस में 16 जून से
15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस में 28 जून से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here