पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा

0
315

पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा

पत्नी करती थी दूसरे पुरूष से प्रेम, पुलिस के सामने टूट गयी पत्नी- अपराध स्वीकारा

राम दत्त
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ के बड़ी रेतवईयां गांव में परपुरुष प्रेम में पागल एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि उसने तकिया से पति का मुंह व नाक दबाकर हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार रात में खाना खाने के बाद पति-पत्नी व बच्चे सो गए। गुरुवार की भोर में खुशबू ने अपने ही पति मुकेश के नाक व मुंह को तकिये से दबाकर मार डाला। फिर सोने का नाटक कर सो गयी। सुबह उठी और घर का काम करने लगी। जब बच्चे सो कर उठे तो उन्होंने पिता को मृत देखा। बच्चों ने अन्य घरवालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पत्नी खुशबू टूट गयी और हत्या की बात कबूल कर ली। हालांकि उसने कहा कि पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था। बुधवार की शाम को भी मारपीट की थी। जिससे वह आहत थी और उसकी हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार हत्यारोपी महिला दो बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है। वह चिलबिलवा के एक युवक से प्रेम करती है। उसी के साथ दो बार भागी थी। बाद में पुलिस से शिकायत के बाद वह घर आई। वहीं दोनों बच्चे भी महिला के साथ थाने पर हैं।
इस मामले में इंस्पेक्टर पिपराइच मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि युवक का मुंह व नाक दबाकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी पत्नी पुलिस हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही केस दर्ज कर उसे जेल भिजवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here