ट्विटर के बाद अब ‘कोका कोला’ भी हो सकता है एलन मस्क का
ऐलान ने कहा- ट्विटर को बनाएंगे और मजेदार
कोका कोला को भी खरीदने का ऐलान ट्वीट कर किया
डेक्स
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पिछले दिनों ट्विटर को 44 अरब डॉलर यानी 3200 अरब रुपये में खरीदने के बाद ट्वीट कर नया ऐलान किया कि इसी सप्ताह कोका कोला को भी खरीद सकते है।
गौरतलब है कि ट्विटर को खरीदने के बाद 48 घंटों में ही अरबपति एलन मस्क ने ट्वीट कर कोका कोला को खरीदने की घोषणा की। इसी सप्ताह माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को खरीदने के बाद अब वह सही में कोका कोला को खरीदने वाले हैं या मजाक कर रहे हैं, यह सिर्फ मस्क ही जानते हैं।
एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, ‘अब मैं कोका-कोला में कोकीन वापस लाने के लिए उसे खरीद रहा हूं।’ इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट भी किया, जिसमें एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता।” इस ट्वीट में उन्होंने जो तस्वीर साझा की है, उसमें एलन मस्क की ट्विटर प्रोफाइल के साथ लिखा है- “अब मैं McDonald’s को खरीदने वाला हूं और उसकी सभी आइसक्रीम मशीनों को सही करूंगा।
एलन मस्क अपनी ट्विटर टाइमलाइन पर कभी-कभी हल्के-फुल्के विचारों को साझा करने के लिए भी जाने जाते हैं। उनके ट्वीट अक्सर विभिन्न मुद्दों पर बहस छेड़ देते हैं। हालांकि, अभी एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ट्विटर को और मजेदार बनाने का वादा भी किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “आइए ट्विटर को अधिकतम मज़ेदार बनाएं।