शासन के निर्धारित दर पर हो गेंहू खरीद- मुख्य सचिव
गेंहू खरीद में घटतौली व बिचौलिये बर्दास्त नही
पीएम सवनिधि पशुपालन कृषि नगर निगम यातायात कानून व्यवस्था का मुख्य सचिव ने किया समीक्षा
कार्यालय संवाददाता
गोरखपुर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पीएम सोनी देवी पशुपालन कृषि नगर निगम यातायात कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लखनऊ से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना का लाभ हर व्यक्तियों को सुलभ तरीके से उपलब्ध कराएं, जिससे प्रत्येक योग्य व्यक्तियों को उसका लाभ मिल सके किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य व्यक्तियों तक पहुँचाये। यह उनकी जिम्मेदारी है। कार्यालय साफ सुथरा, हरा भरा दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि साफ सफाई व्यवस्था व्यवस्थित है।
मुख्य सचिव ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर गेहूं खरीद किया जा रहा है या नहीं यह अधिकारी निरीक्षण कर सुनिश्चित करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि कही बिचौलियों के चक्कर में किसान अपना गेहूं सस्ते मूल्य पर तो नहीं बेच रहे हैं, अगर बेच रहे हैं किस बिचौलिए के द्वारा बेचा जा रहा है उस बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई किया जाये। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का अनुपालन पूरी सख्ती के साथ अधिकारी सुनिश्चित करें। गेहूं किसान क्रय केंद्रों पर ही भेजें जिससे उसे सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य मिल सके। गर्मी का महीना चल रहा है पशुपालकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो किसी पशु में बीमारी ना फेलने पाए पशु चिकित्सक गांव गांव पहुंचकर पशुओं को देखें और उनका टीका लगाएं। नगर निगम शहरों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त मोहल्ले मोहल्ले पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखें जहां सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए।
उन्होंने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपराध पर नियंत्रण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के कार्य योजना बना है। उसकी कहते कानून पर नियंत्रण करें इसी आधार पर पुलिस विभाग व उसकी विभिन्न इकाइयों के साथ-साथ जिला स्तर पर पुलिस को मजबूत और प्रभावशाली बनाया जाएगा। इसमें कंट्रोल कमांड सेंटर को और बेहतर व अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेल को और प्रभावी बनाया जाएगा। इसी तरह की कार्रवाई जिला स्तर पर भी की जाएगी। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस योजना बनाई जा रही है
मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, आरटीओ अनीता सिंह, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, एडी हेल्थ, जेडीसी अल्पसंख्यक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।