चिल्लूपार की 270 जर्जर सड़क के कायाकल्प के साथ मिलेंगी 34 नयी सड़क- राजेश त्रिपाठी

0
405

चिल्लूपार की 270 जर्जर सड़क के कायाकल्प के साथ मिलेंगी 34 नयी सड़क- राजेश त्रिपाठी

PWD मंत्री को स्थानीय विधायक ने सौपा प्रस्ताव

बनेंगे सात सेतु व दो नालों का नव निर्माण

पटना चौराहे पर जाम से मिलेगी मुक्ति होगा सौंदर्यीकरण

मुख्य संवाददाता
गोरखपुर। चिल्लूपार क्षेत्र के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने जानकारी दिया कि चिल्लुपार विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जायेगा। जिसकी पहल आज कर दिया है । स्थानीय विधायक ने पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद से विशेष मुलाकात कर अपने क्षेत्र में सड़कों के नए जाल के साथ जर्जर हो चुकी सड़कों के कायाकल्प के साथ ही साथ नए पुल व दो बड़े नालों का नव निर्माण किए जाने का प्रस्ताव दिया।


स्थानीय विधायक राजेश त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से लखनऊ में मुलाकात किया। मुलाकात के बाद उन्होंने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बड़हलगंज, गोला, उरूवा, गगहा, बेलघाट क्षेत्र के 270 पुरानी जर्जर हो चुकी सड़कों का कायाकल्प कर नवीनीकरण किया जायेगा। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र में 34 नयी बड़ी सड़कों का नव निर्माण किया जायेगा और सात बड़े पुलों व दो बड़े नालों के नव निर्माण होगा।
श्री त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़हलगंज में सबसे बड़ी समस्या पटना घाट चौराहे पर लगने वाली जाम की है। जिसके समाधान के लिए लोक निर्माण मंत्री से विस्तृत बातचीत प्रस्ताव दिया गया। पटना चौराहे पर गोलम्बर के साथ उसके चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य से लोगो को भयंकर जाम से मुक्ति मिलेगी।
स्थानीय विधायक ने जानकारी दिया कि लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने उनके प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्दी ही डीपीआर तैयार कराया जाएगा, जिसके बाद के निर्माण कार्य सुनिश्चित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here