मूंग की खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद, बाजार में कीमत 7500 के पार
किसान अधिक लाभ कमाने के लिए अपने खेत में कई तरह की फसलों को उगाते हैं, जिससे वह कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सके. इन्हीं में से एक मूंग की खेती है, क्योंकि इस खेती में कम लागत और जल्दी मुनाफा मिलता है. इस फसल की सबसे अधिक खासियत यह है, कि यह बहुत जल्दी पककर बाजार में आपको उच्च दाम दिलवाती है. इस खेती के कारण देश के ज्यादातर किसान अब आर्थिक तौर पर मजबूत बनते जा रहे हैं.
मूंग की खेती का उत्पादन
कृषि विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में 47 हजार किसानों ने 87 हजार हेक्टेयर में मूंग की खेती की, जिसमें से उन्हें लगभग 44 हजार मीट्रिक टन का उत्पादन हुआ था.
देखा जाए तो मूंग की खेती से किसानो को लगभग 90 करोड़ से अधिक की आय हुई थी. 60 दिन में तैयार होकर बाजार में बिकने वाली मूंग की फसल इस साल एक लाख 10 हजार हेक्टेयर तक पहुंचने की संभावना है.
कृषि विभाग के अनुसार मूंग की फसल की बुवाई के लिए 20 अप्रैल तक सबसे उचित समय माना जाता है, लेकिन कुछ स्थिति में किसान इसकी बुवाई 30 अप्रैल तक आसानी से कर सकते हैं.
मूंग की खेती में कम लागत और दाम अच्छा
मूंग की खेती किसानो के लिए सबसे सस्ती खेती में से एक है. क्योंकि यह कम लागत में जल्दी पक के तैयार हो जाती है. यह कुल 60 से 65 दिनों में पूरी तरह से पक जाती है. मूंग की फसल एक दलहनी फसल है, जिसकी बाजार में सबसे अधिक मांग होती है, क्योंकि इस फसल में 24 प्रतिशत तक प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है. इसी कारण से बाजार में मूंग फसल के दाम अच्छे मिलते हैं. वर्तमान समय में मूंग की कीमत 7500 रुपए क्विंटल से अधिक है.
मूंग की 7 -8 कुंतल प्रति हेक्टयर वर्षा आधारित फसल से उपज प्राप्त हो जाती है। एक हेक्टयर क्षेत्र में मूंग की खेती करने के लिए 18-20 हजार रुपए का खर्च आ जाता है।