पारिवारिक संरक्षा सेमिनार संपन्न

0
342

पारिवारिक संरक्षा सेमिनार संपन्न

गोरखपुर। डीजल लॉबी गोरखपुर पूर्व व सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर छपरा राष्ट्रवर्धन श्रीवास्तव के सौजन्य से गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित ए सी लाउंज में रनिंग स्टाफ ड्राइवर व गार्ड के परिवारों की रेल के संरक्षित परिचालन में उनके अहम भूमिका पर चर्चा की गई।


अगर कहा जाय तो रनिंग कर्मचारी के परिवार का वातावरण ही रेल के संरक्षित परिचालन की आधारशिला होती है। इस तथ्य को देखते हुए यह अपेक्षा की जाती है कि वह रनिंग कर्मचारियों के पारिवारिक समस्याओं के प्रति विशेष संवेदनशील है। वहीं कर्मचारी परिवारों को भी इस बात को महसूस करना चाहिए कि उनके परिवार रनिंग कर्मचारी सदस्य को पूर्ण विश्राम और एक खुशनुमा पारिवारिक वातावरण देना बहुत जरूरी होता है।
इस अवसर पर एक वीडियो चला करके रनिंग कर्मचारी और उनके परिवारों को उपरोक्त विषयो को समझाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर रनिंग कर्मचारियों व उनके परिवार के बीच यातायात निरीक्षक सी टी सी जयंत कुमार, मुख्य क्रू नियंत्रक गोरखपुर पूर्व, मुख्य लोको निरीक्षक, व जी के श्यामा,अमरेन्द्र सिंह,मृत्युंजय कुमार, धीरज कुमार, समेत तमाम रनिंग कर्मचारियों की अपने परिवार समेत उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here