बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी है कंगना रनौट

0
391

बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी है कंगना रनौट

‘लॉक अप’ में अभिनेत्री ने सुनाई आपबीती

आर शुक्ला
नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनोट बचपन मे ही यौन शोषण का शिकार हो चुकी। उन्होंने इसका खुलासा एक रियलिटी शो में किया।
कंगना इन दिनों रिएलटी शो ‘लॉक अप’ को होस्ट कर रही है। जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दहला देने वाली सीक्रेट शेयर करते हैं। इस बीच मुनव्वर फारूकी ने बताया कि 6 साल की उम्र में वह अपने परिवार के दो सदस्यों द्वारा यौन शोषण का शिकार हो हुए है। मुनव्वर के इस राज ने कंगना को भी झकझोर दिया, जिसके बाद अभिनेत्री ने बताया कि वह भी अपने बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं और उस वक्त उन्हें समझ नहीं आता था कि यह क्या हो रहा है।
रविवार को ‘लॉक अप’ के जजमेंट डे पर सायशा शिंदे को खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए किसी एक कैदी को अपना सीक्रेट बताने के लिए मनाने के लिए कहा गया। जिसके लिए सायशा ने मुनव्वर को राजी कर लिया। कॉमेडियन ने अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहा, ‘मैं 6 साल का था। तब मेरा कई सालों तक यौन शोषण किया गया था। ऐसा करने वाले मेरे दो रिश्तेदार थे। यह चार-पांच सालों तक चला। मुझे उस समय तो समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। वह परिवार के करीबी थे। ऐसा मेरे 11 साल का होने तक चलता रहा और फिर जब बहुत ज्यादा हो गया, तब उन लोगों एहसास हुआ कि उन्हें ये सब बंद कर देना चाहिए।’
मुनव्वर का सच सुनकर कंगना ने उनकी तारीफ की क्योकि उन्होंने एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे पर बात की। जिसके बाद कंगना ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा, ‘मुनव्वर आपको लगता है जो भी हुआ उसमें आपकी गलती थी, ये लगभग सबका होता है, मेरा भी रहा है। हम बहुत छोटे-छोटे थे, उस वक्त पता नहीं था कि इस चीज का मतलब क्या होता है। हमारे मोहल्ले में एक छोटी उम्र का लड़का था। जो मुझसे 3-4 साल बड़ा था। वह हमे बुलता था, हमारे कपड़े उतरवाता था और गलत तरीके से हमे छूता था।’
कंगना ने मुनव्वर को सपोर्ट करते हुए आगे कहा कि मर्दों के लिए यह एक कलंक की तरह होता है और आपने इस चीज को बताने के लिए यह प्लेटफॉर्म चुना, यह बहुत ही हिम्मत की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here