जिलाधिकारी ने नव किलोमीटर गोड़धोइया नाले का किया निरीक्षण
गोरखपुर। गोड़धोइया नाले का जिला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना नगर आयुक्त अविनाश सिंह सहित संबंधित अधिकारियों के साथ नाले पर बनाए गए 9 किलोमीटर के अंदर 12 पॉइंटो का किया निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि गोड़धोइया नाले की सफाई मिशन मूड में चल रही है आगे वृहदकार्य योजना बनाई गई है अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाकर मई अंत तक नाले की सफाई पूर्ण करा लिया जाएगा लगभग 10 किलोमीटर तक बनने वाले नाले का पानी रामगढ़ ताल में चला जाएगा जिससे शहर की आधी आबादी जल निकासी की झंझट से मुक्त हो जाएगा शहर में लगने वाले पानी से शहरवासी मुक्त हो जाएंगे। गोरखपुर महानगर की करीब 50 प्रतिशत आबादी के मोहल्लों से जलनिकासी का प्रमुख स्रोत गोड़धोइया नाला नए रूप में नजर आएगा। करीब 9.7 किलोमीटर लंबे इस नाले को 20 मीटर तक चौड़ा बनाया जाएगा और इसके दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई जाएगी। नाले की दोनों दीवारों पर ऊंची जाली लगयी जायेगी । जिससे घटना दुर्घटना से बचा जा सके और शहर स्वच्छ और सुंदर लगे।