CM सिटी के पुलिस व शातिर लुटेरों में भिड़ंत
पुलिस के जबावी कार्यवाही में गोली लगने से 02 लूटेरे घायल
विनय शर्मा
गोरखपुर। स्वाट, एसओजी व थाना रामगढ़ताल की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर शातिर लुटेरा मनोज व अजीत उर्फ सोनू बाबा जो रामगढताल क्षेत्र में 32 लाख की लूट में पूर्व में जेल जा चुके है एवं थाना कैण्ट व रामगढ ताल की लूट के मुकदमें में वाछित चल रहे थे, पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी किया पुलिस को देख अभियुक्तगण पुलिस बल पर फायरिंग करने लगे, आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्त घायल हो गये। जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिनकी स्थिति सामान्य है ।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक पिस्टल 32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 32बोर, एक तंमंचा एक जिन्दा कारसूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर,
लूट की एक मोबाइल एवं
लूट का लगभग 03 लाख रूपया नकद बरामद हुए।
इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया उक्त जानकारी दिया।