विधायक के निरीक्षण में नदारद मिले अधिशासी अभियंता
चौरीचौरा विधायक ने दिया हिदायत
गोरखपुर। चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने PWD कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। खराब सड़को तथा नई सड़को के निर्माण कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में जाकर हाल जाना निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई, जिसमे PWD के अधिशासी अभियंता केशव देव जिन्होंने निरीक्षण के कार्यक्रम को प्रस्तावित किया था मौके पर नदारद मिले।
इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक ने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी गोरखपुर को फ़ोन कर त्वरित कर्रवाई व रिपोर्ट तलब करने करने को कहा। अधिशासी अभियंता के नदारद रहने पर निषाद ने कहा कि इस प्रकार की अनुशासन हीनता बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, PWD मंत्री जतिन प्रसाद तथा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से करेंगे।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ सड़के बेहद खराब मिली और उनका काम ठप पड़ा है जबकि कुछ सड़कों पर मरम्मत का काम चल रहा है। उन्होंने सभी सड़कों को बारिश से पहले ठीक करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया तथा प्रस्तावित सड़को जल्द से जल्द शासन द्वारा स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने सोनबरसा बाजार में देखा कि नाली पूरी तरह से चोक है व्यापारी तथा जनता जल निकासी की समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी को फोन कर संबंधित अधिकारियों की यथाशीघ्र नाली की सफाई करने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी रजत वर्मा, सहायक अभियंता अनिल किशोर पांडेय, जेई जितेंद्र मौर्य, आनंद शाही, चैयरमैन जेपी गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामसेवक, विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद आदि लोग उपस्थित रहे ।