लोहिया में उपचार हुआ महंगा
अब पर्चा बनवाने के लिए एक नही- 100 रुपये का करना होगा भुगतान
लखनऊ। लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में इलाज के लिए आ रहें मरीजों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। अब संस्थान की तर्ज पर हॉस्पिटल ब्लॉक के पर्चे का शुल्क बढ़ेगा। इसके साथ ही जांच व दवा का भी भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि इमरजेंसी में इलाज निशुल्क मिलेगा। वहीं इसे लेकर शासन की तरफ शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है।
लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा करने के लिए अगस्त 2019 लोहिया अस्पताल का विलय कर दिया गया था। इस दौरान दो वर्ष तक पूर्व की भांति मरीजों को एक रुपये पर्चे पर मुफ्त इलाज का दावा किया गया था। ऐसे में लोहिया अस्पताल का नाम बदलकर हॉस्पिटल ब्लॉक कर दिया गया। वहीं दो साल पूरा होने पर शासन ने पत्र जारी कर अब संस्थान के शुल्क पर इलाज करने के निर्देश दिए है। अब डॉक्टर की सलाह के लिए मरीजों को 100 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। वही खून की जांच और दवाओं का भी शुल्क चुकाना होगा। हॉस्पिटल ब्लॉक में चार सौ बेड हैं। इन पर अभी निशुल्क मरीज भर्ती किए जा रहे थे। अब बेड का शुल्क भी चुकाना होगा।