ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन एक मई से
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04052/04051 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से 17 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
04052 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 04.45 बजे, प्रयागराज जं. 08.00 बजे, जंघई से 09.32 बजे तथा भदोही से 10.17 बजे छूटकर बनारस 11.50 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 04051 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से 17.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 19.00 बजे, जंघई से 20.02 बजे, प्रयागराज जं. से 21.50 बजे तथा दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 08.05 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।