कोविड- बीते 24 घण्टे में मिले 2527 नये मामले
1656 हुए स्वस्थ, 24 घण्टे में कोरोना से 33 की मौत
आर शुक्ला
नई दिल्ली। कोरोना वायरस पुनः तेजी से फैल रहा है। देश भर में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 2,527 नए मामले सामने आए हैं।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घण्टे में कुल 2527 मामले सामने आये है जबकि 1,656 लोग डिस्चार्ज हुए और 33 लोग की कोरोना से मौत हुई।
गौरतलब है कि देश भर में अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 54 हजार 952
सक्रिय मामले पाये गये जिसमे कुल रिकवरी 4 करोड़ 25 हजार 17 हजार 724 हुआ तथा कोरोना ने अबतक 5 लाख 22 हजार 149 लोगो की जिंदगी छीन लिया है। देश भर में अबतक कुल वैक्सीनेशन: 1 अरब 87 करोड़ 46 लाख 72 हजार 536 हुआ है।