अवैध अतिक्रमण पर चला सीएम योगी का बुलडोजर

0
360

अवैध अतिक्रमण पर चला सीएम योगी का बुलडोजर

3 एकड़ जमीन हुई मुक्त*

कार्यालय संवाददाता

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अवैध रूप से जमीनों का कब्जा करने वालों के विरुद्ध बुलडोजर चलने का अभियान जारी है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि अवैध रूप से या गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में गुरुवार को गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना, नायब तहसीलदार पिपराइच पंकज गुप्ता के नेतृत्व में भटहट ब्लॉक के राजस्व , ब्लॉक और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम औरंगाबाद राजस्व ग्राम मुगलान सिरसिया पर चारागाह की लगभग 3 एकड़ से अधिक भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। इसके लिए राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ल ने पूर्व में ही तालाब को चिन्हित करके हटवाने के लिए कहा था। उसके बाद भी कब्जेदारों ने खाली नहीं किया। इसके बाद राजस्व निरीक्षक भटहट घनश्याम शुक्ल ने मय पुलिस फ़ोर्स अपनी त्वरित निस्तारण टीम के साथ मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान,सदस्यों और ग्राम वासियों की उपस्थिति में कब्जे दारों से ही कब्जा हटवा दिया अवैध कब्जे में कच्चा तथा पक्का दोनों तरह का निर्माण था। इसलिए 1 घण्टे तक सघन कार्यवाही चलाई गई। कब्जा करने वालों मे राकेश प्रजापति, राम कृपाल, ध्रुव प्रजापति, रामललित, श्याम सुंदर और शंभू दयाल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here