अप्रेंटिस रोजगार मेले में 105 चयनित
गोरखपुर। आईआईटी अप्रेंटिस विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार देने के लिए बृहस्पतिवार को आईटीआई परिसर चरगांवा में रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले का शुभारंभ पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया । 34 कंपनियों ने 1803 प्रशिक्षार्थियों मेें से 105 का चयन करते हुए अप्रेंटिस नियुक्ति पत्र वितरित किया।
उद्घाटन के बाद विधायक महेंद्र पाल सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगनशीलता, कड़ी मेहनत व पक्के इरादे से ही सफलता मिलती है।
कार्यक्रम में संयुक्त निर्देशक राजेश राम, उपायुक्त उद्योग जिला उधोग केंद्र रवि कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई चरगावां सत्य कांत कंपनियों के प्रतिनिधि व अप्रेंटिस छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।