पिता की अस्थि गंगा में विसर्जित करेंगे मॉरीशस के पीएम
तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री
व्यूरो
वाराणसी। मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ वाराणसी अपने तीन दिवसीय पर आज पहुचे। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से हाेटल ताज गंगेज तक भव्य स्वागत बच्चों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों ने किया।
इस दौरान वाराणसी में जगह जगह मारीशस के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी कविता जगन्नाथ के बड़े बडे़ पोस्टर लगाए गए हैं तो वहीं दोनों देश के झंडे भी। एयरपोर्ट पर प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने दोनों देश का झंडा हवा में लहराकर अभिवादन किया।
जनप्रतिनिधियों ने हरहर महादेव के उद़़घोष से मारीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कई स्थानों पर फूल भी बरसाए गए तो वहीं कलाकारों ने भारतीय संस्कृति अपनी कला से प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,मेयर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक डाक्टर अवधेश सिंह, भाजपा प्रोटोकाल टीम मेंबर शैलेश पांडेय, आयुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, आईजी के. सत्यनारायण, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल बच्चू सिंह, एस डी एम पिंडरा राजीव राय, कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रोटोकाल अनुसार मारीशस के पीएम गुरुवार को पूर्वान्ह 8.30 बजे दशाश्वमेध घाट जाएंगे और अपने पिता मारीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरूद्ध जगन्नाथ के अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित करेंगे। इसके बाद होटल आ जाएंगे। शाम पांच बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। अगले दिन 22 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से दस बजे तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कार से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट से सुबह 11.15 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।