CM के जनपद में बनेंगे मॉडल गांव, गड़गड़ा में होगा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
DPRO की टीम ने किया भूमि का निरीक्षण
जनपद में बनेंगे 72 मॉडल गांव
राम दत्त तिवारी
गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के द्वितीय फेज अंतर्गत जनपद के 72 ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव विकसित की जाने के उद्देश्य से ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के निमित्त 72 ग्राम पंचायतों में 5 दिवसीय TRA गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अनुसार ग्राम पंचायतों का डीपीआर तैयार होगा। 72 ग्राम पंचायतों में सम्मिलित ग्राम पंचायत गड़गड़ा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निमित्त ग्राम पंचायत में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी हेतु कूड़ा घर का निर्माण ग्राम पंचायत गगड़ा के ग्राम निधि से कराया जाएगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांषु शेखर ठाकुर के निर्देश पर जिला समन्वयक बच्चा सिंह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शशि भूषण सिंह जिला कंसलटेंट ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन ने ग्राम पंचायत गगड़ा में पहुंचकर जमीन का निरीक्षण कर सीमांकन कराया एवं निर्माण कार्य कराए जाने हेतु पंचायत सचिव पीयूष कुमार शर्मा एवं ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह को निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि कूड़ा घर में गांव का कूड़ा एकत्रित कर कर अलग-अलग पृथक्करण सेंटर बनाते हुए जैविक कचरे का उपचार एवं जैविक खाद भी तैयार किया जाएगा तथा कचरा संग्रहण हेतु कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी जिससे साथ ही में स्वच्छता संसाधन केंद्र भी विकसित किया जाएगा। इस कार्य से ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी, जैसे कबाड़ी वाले को घर द्वारा ग्राम पंचायत को दिया जाएगा तथा घरों से संकलित स्वच्छता शुल्क भी लिया जाएगा साथ ही खाद की बिक्री से जो धनराशि प्राप्त हो गई वह आय में लिया जाएगा, अजैविक कचरे को सीधा या फिर उसे अन्य उपयोगी सामान बना कर हाय के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए पहले ग्राम पंचायत के परिवारों में डस्टबिन वितरित किया जाएगा। गिला कचरा एवं सूखा कचरा अलग अलग लाभार्थियों द्वारा रखे जाएंगे उसके पश्चात ग्राम पंचायत में नामित एजेंसी द्वारा कचरा संग्रहण एवं परिवहन तथा उसके ट्रीटमेंट एवं पुनर्चक्रण पुनर उपयोग किया जाएगा। ग्राम पंचायत में गोबर के उपयोग हेतु MRF सेंटर में कंपोस्ट जैविक खाद बनाने हेतु कंपोस्ट पिट का भी निर्माण होगा। खाद तैयार कर ग्राम पंचायत में आय की बढ़ोतरी की जाएगी।