आबकारी ने छापेमारी कर 110 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद
विनय शर्मा
गोरखपुर। राजस्व विभाग विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए का चूना लगा रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के विरुद्ध आज आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सघन अभियान चलाया जिसमें 110 लीटर कच्ची शराब बरामद किया तथा काफी मात्रा में कच्ची शराब के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले सामग्रियों को नष्ट किया।
जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया है। अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी एवं मिथिलेश कुमार ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी किया। इस दौरान राजघाट थाना अन्तर्गत चकरा अव्वल महेवा कटान पर दबिश गयी । दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ था लगभग 3000 किग्रा लहन व 12 भट्ठियों को नष्ट किया गया ।
निरीक्षक द्वय ने बताया कि उक्त कार्यवाही के बाद श्रीमती… पत्नी रवींद्र एंव बेचन पुत्र गुलाब के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।