नये अंदाज में जलवा बिखेर रही टीवी की नागिन
छोटे पर्दे की नागिन ने हाई स्लिट ड्रेस पहना
कैमरे के सामने दिए ऐसे बोल्ड पोज
नई दिल्ली। किस्से कहानियों में ही नहीं बल्कि छोटे पर्दो पर भी नागिन के जलवे ग्लेमर लोगो को दंग कर देने वाले है। टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदाना ने नागिन बन लोगों के बीच खूब वाहवाही लूटी और आजकल रिएलटी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं।
उन्होंने हाल ही में भारती सिंह को इस शो से रिप्लेस किया है। शो में सुरभि के कई बोल्ड अवतार देखने को मिले। उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुयी, जिनमें टीवी की नागिन बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं और लोगों की नींद उड़ा देने वाले पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
सुरभि चंदाना ने अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। जिनमें उनकी कातिलाना अदाएं देखते ही बन रही है। सुरभि ने फोटो सेशन में ब्रॉन्ज कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहना हुआ है। जो हॉल्टर नेक डिजाइन की है। उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और खुले बिखरे बालों के साथ कंप्लीट किया है। वहीं कुछ फोटोज में उन्होंने पोनी टेल बनाया हुआ है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैफ्शन में लिखा, ‘यह मेरे सपनों की दुनिया है।’ फोटोशूट के दौरान सुरभि कभी जमीन पर बैठकर पोज कर रही हैं तो कभी फूलों के साथ इतराती हुई दिख रही हैं।