सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर- गोड़धोईया नाले व निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण

0
362

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर- गोड़धोईया नाले व निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण

रविवार को एनेक्सी में करेंगे अधिकारियों संग बैठक

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोड़धोईया नाले व फर्टिलाइजर परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल की प्रगति निरीक्षण कर जाना।

मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे गोरखपुर पहुंचे। सीएम सीधे फर्टिलाइजर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों से प्रगति जानी।

इसके बाद वह गोड़धोइया नाला सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण किये। उन्होंने निर्देश दिया कि नाले पर से पूरा अतिक्रमण हटाया जाये था इसके सौंदर्यीकरण का कार्य समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण किया जाये।
इस दौरान मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरण आनंद सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। रविवार को वह एनेक्सी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here